• Breaking News

    Panipat 2019 full hd print 720p updated, Malang 2020 hd print updated, Chhichhore 2019 1080p updated.

    Search Movies

    Wednesday, 25 January 2017

    Virendra Sehvag Ke Bete Ne Ms. Dhoni Ka Banaya Sketch, Virendra Sehvag Ne Kiya Comment

    Latest Popular Cricket News- Dreams TV

    Virendra Sehvag's Son Draw Picture of ms dhoni


    खास बातें

    1. वीरेंद्र सहवाग और धोनी के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते थे
    2. वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर धोनी के बड़े फैन हैं
    3. एमएस धोनी ने 199 वनडे मैचों में की थी टीम इंडिया की कप्तानी
    नई दिल्ली: आपने एमएस धोनी (MS Dhoni) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बीच मनमुटाव की कई खबरें पढ़ी होंगी. कई बार यह भी कहा गया कि धोनी ने ही सहवाग को टीम से बाहर करवाया था और उनके रहते सहवाग की टीम में वापसी नहीं हो सकी और अंत में वीरू ने संन्यास ले लिया. सहवाग महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप-2011 जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं. क्रिकेट छोड़ने के बाद से सहवाग सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और अपनी बल्लेबाजी की तरह ही ट्वीट्स से भी लोगों का मनोरंजन करने लगे. लोग उनके ट्वीट्स को हाथोंहाथ लेते हैं. कई बार तो वह फनी ट्वीट्स के माध्यम से भी गहरी बात कह जाते हैं. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी है. इसके बाद सहवाग ने धोनी को लेकर भी कई ट्वीट किए और उनकी प्रशंसा की थी. इससे लगने लगा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह सहवाग के बड़े बेटे को भी माना जा रहा है. जाहिर है एक खिलाड़ी के रूप में धोनी की हर कोई सराहना करता रहा है, वहीं धोनी के फैन्स तो हर जगह मौजूद हैं.


    Virendra Sehvag Son's Photograph








    कई क्रिकेटरों के बच्चे भी उनके फैन हैं. इन्हीं में से एक हैं सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर, जो धोनी को खासा पसंद करते हैं...  पिछले दिनों जब आर्यवीर ने धोनी का स्केच बनाया, तो सहवाग उसे अपने फैन्स से साझा किए बिना नहीं रह सके... साथ ही उन्होंने एक कमेंट भी किया...

    'कैप्टन कूल' के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The untold Story) में एक डायलॉग है, जो काफी चर्चित रहा. 'मही मार रहा है'. फिल्म देखने के बाद तो यह सबके दिल में बस गया और हर कोई इसे दोहराता नजर आया. इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पहले मैच से पहले ट्विटर पर 'माही मार रहा है' ट्रेंड होने लगा था . हालांकि पहले मैच में एमएस धोनी नहीं चल पाए, लेकिन कटक में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने दिखा दिया कि आखिर फैन्स धोनी को लेकर क्यों क्रेजी रहते हैं.

    No comments:

    Post a Comment