• Breaking News

    Panipat 2019 full hd print 720p updated, Malang 2020 hd print updated, Chhichhore 2019 1080p updated.

    Search Movies

    Sunday, 13 November 2016

    Janata Se PM modi ne mange 50 din agar 30 december ke bad takleef hui to me jimmedaar

    Janata Se PM modi ne mange 50 din agar 30 december ke bad takleef hui to me jimmedaar

    गोवा के पणजी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी पर कहा कि हमने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं, 30 दिसंबर के बाद गलती निकल जाए तो सजा के लिए तैयार हूं, उन्होंने कहा कि ईमानदार लोग इस काम में मेरा साथ दे रहे हैं, यह मुद्दा अहंकार का नहीं है.


    पीएम ने देशवासियों का किया धन्यवाद  
    पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब तक हमने हर काम को ईमानदारी से किया है, सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में ही कालेधन के खिलाफ फैसला लिया था. विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग अपनी ही दुनिया में रहते हैं, लेकिन हमारी सरकार ने किसी को अंधेरे में नहीं रखा.
    भ्रष्टाचार और कालेधन पर बोलते हुए पीेएम मोदी भावुक हो गए,  उन्होेने कहा, 'देश के लिए मैंने घर-परिवार छोड़ा. मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं. मोदी को जिंदा जला दोगे तो भी डरने वाला नहीं है'. पीएम ने कहा कि सत्ता संभालते ही सरकार ने कालेधन के मुद्दे पर SIT बनाई, क्योंकि लोगों की मुझसे अपेक्षाएं हैं. लोगों ने मुझे कालेधन पर लगाम लगाने को कहा है. जिससे पिछले 2 साल में सवा लाख करोड़ रुपये सरकार के पास जमा हुए.
    वहीं पुणे में 'इंटरनेशनल कांफ्रेंस एंड एक्जिबिशन ऑन शुगरकेन वैल्यू चेन-विजन 2016' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि अमान्य हो चुके 500 और 1000 रुपये के नोट बैंक में जमा करने वाले किसानों पर कर लगेगा. पीएम मोदी ने दोहराया कि यह कदम भ्रष्टाचार के साथ-साथ उग्रवादी एवं आतंकवादी समूहों से संघर्ष के लिए नितांत आवश्यक था.

    if you want daily news update so, visit daily our website hirutusshii.blogspot.in

    No comments:

    Post a Comment